मुजफ्फर नगर, मई 7 -- मुजफ्फरनगर। सर्कुलर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की चौथी पुण्यतिथि यज्ञ में शामिल होकर पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। साथ ही नौजवानों से उनके पद् चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने किसान मसीहा चौधरी अजित सिंह द्वारा किसान, मजदूर, वंचित एवं अल्पसंख्यक समाज के हित में किए कार्यों की चर्चा की। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर पार्टी कार्यालय पर सदस्यता अभियान चलाया गया। इसमें मुख्यालय से आई सदस्यता बुकों का पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में वितरण किया। सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ली। संचालन जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने किया। बुढ़ाना विधायक राजपाल बालिया...