कौशाम्बी, मार्च 19 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। नेशनल हाईवे चौड़ीकरण को लेकर बुधवार को एनएचआई के अधिकारियों ने अजुहा कस्बे के लोगों के साथ बैठक की। बैठक में कस्बे के लोगों ने बाईपास व एलिवेटेड पुल बनाने की बात अफसरों के समक्ष प्रमुख से रखा। बैठक में कस्बाइयों ने अफसरों के समक्ष चौड़ीकरण में अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के मुवावजे की बात रखते हुए बाइपास व एलिवेटेड पुल बनाने की मांग रखा। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि बाईपास बनाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा तथा फ्लाईवर बनाने के लिए कम समय में ही काम चालू कर दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि अगर फ्लाईवर बनाया जाएगा तो लंबाई लगभग 1800 मीटर यानी डेढ़ किलोमीटर लगभग रहेगी। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने कस्बा वासियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया। बैठक में नायब तहसीलदार विनय ...