बरेली, मई 19 -- दो माह पूर्व आंवला भमोरा रोड का चौड़ीकरण कराया गया था। उसी समय कुडढा गौंटिया के आगे सरबर ईंट भट्ठे के समीप की पुलिया को तोड़ा गया था। मकरंदपुर रेलवे फाटक से आगे मोड़ पर बनी पुलिया को भी तोड़ा गया था। सड़क चौडीकरण के बाद ठेकेदार ने इन टूटी पुलियों के हिस्से पर स्लिप बनाकर छोड़ दिये। उनके ऊपर ईंट की दीवारों का निर्माण नहीं कराया, जिसे लेकर सड़क पर निकलने वाले वाहनों को रात के समय हादसा होने का डर बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...