मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- शुकतीर्थ मे स्थित चौहान क्षत्रिय धर्मशाला मे चौहान क्षत्रिय कल्याण महासभा द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व खिलाड़ियों सहित वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। साथ ही समाज से एकजुटता का आह्वान व राष्ट्रवाद व हिंदुत्व की रक्षा के लिए कार्य करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति उत्तराखंड सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि क्षत्रियों के पराक्रम के बिना देश का इतिहास नही लिखा जा सकता। हमें पृथ्वीराज चौहान जैसे महापुरुषो से प्रेरणा लेनी चाहिए। हमें महिला स्वावलंबन के लिए कार्य करना है। एक बेटी दो कुल को संस्कार प्रदान करती है। महिलाएं सशक्त होगी तो देश तरक्की करेगा। एचके सिंह ने कहा की हिंदुत्व व राष्ट्रवाद के लिए कार्य करें देश रहेगा तो हम रहेंगे। राष्ट्रीय जनसंख्या कानून को ...