सहारनपुर, जुलाई 23 -- सहारनपुर। भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर चल रही अंडर-14 कछल स्पोर्ट्स ट्रॉफी 2025 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में चौहान क्रिकेट एकेडमी ने एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी को 66 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चौहान क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 184 रन बनाए। टीम की ओर से केशव तोमर ने 64 रन और प्रिंस ने 47 रनों की शानदार पारी खेली। एसबीबीए की ओर से हनुमंत ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसबीबीए की टीम 18.4 ओवर में केवल 118 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से असद ने सर्वाधिक 29 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। चौहान एकेडमी के गेंदबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। केशव, आयुष, शिवांश और पुलकित ने 2-2 विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी। मैच में शा...