श्रीनगर, नवम्बर 18 -- आखर ट्रस्ट की ओर से पांचवां शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान-2025 राजकीय इंटर कॉलेज जखण्ड की रसायन विज्ञान प्रवक्ता गीता चौहान को प्रदान किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी-2025 में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा दसवीं के छात्र निर्मल पंवार को भी सम्मानित किया जायेगा। आखर ट्रस्ट के संस्थापक संदीप रावत ने बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी की जयंती के उपलक्ष्य में 23 नवम्बर को अजीज प्रेमजी फांउडेशन सभागार में आखर ट्रस्ट द्वारा विगत वर्षो की भांति शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान समारोह एवं व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। बताया कि कार्यक्रम में गढ़वाल विवि के भौतिक विभाग के सहायक आचार्य डा. अलोक सागर गौतम बतौर मुख्य अतिथि...