मुरादाबाद, फरवरी 18 -- अवैध निर्माणों के खिलाफ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने मजिस्ट्रेट और भारी फोर्स की मौजूदगी में मझोला के चौहानो वाली मिलक में की कार्रवाई गई। यहां पर 750 वर्ग मीटर में किए जा रहे अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इससे अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा है। उपाध्यक्ष शैलेष कुमार सिंह ने कहा कि अवैध निर्माणों के खिलाफ एमडीए की कार्रवाई जारी रहेगी। अनिल चौहान द्वारा मिनी बाईपास चौहानो वाली मिलक, थाना मझोला पर बिना स्वीकृत 750 वर्ग मीटर में अवैध निर्माण किया जा रहा था। सीमेंट के कॉलम भी खड़े किये गए। नोटिस दिए जाने के बाद भी निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा था। जानकारी पर अवैध निर्माण को सील किया गया था। इसके बाद भी निर्माण जारी था। नौ जनवरी को एमडीए की टी...