जहानाबाद, अप्रैल 21 -- फायरिंग के बाद भागकर चौरम थाने पहुंचे पैक्स अध्यक्ष व उनके समर्थक थानाध्यक्ष ने कहा फायरिंग की पुष्टि होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी करपी, निज संवाददाता। रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के अलावल चक मोड़ के निकट रविवार की रात लगभग 11 बजे चौहर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष की बोलेरो गाड़ी पर कथित फायरिंग की घटना हुई। इस घटना में किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है। पैक्स अध्यक्ष गिरजेश नंदन वर्मा ने बताया कि चौहर से जिनपुरा गांव में बारात गई हुई थी। इसी शादी के निमंत्रण में अपने साथी चौहर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार, कुदरासी ग्राम निवासी मिट्ठू कुमार, ब्रजेश कुमार तथा राजेश कुमार के साथ बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। तभी अलावल चक मोड़ के निकट हाथी चापाकल के पास अचानक फायरिंग की आवाज हुई। गाड़ी क...