बिहारशरीफ, जून 12 -- चौहरमल मेले में झूले-दुकानों से गुलजार हुआ कोनंद गांव जमुई सांसद अरुण भारती और विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने किया मेले का उद्घाटन फोटो: चौहरमल: अस्थावां के कोनंद गांव में बुधवार को चौहरमल मेले का उद्घाटन करते जमुई सांसद अरुण भारती व स्थानीय विधायक डॉ जितेंद्र कुमार। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के कोनंद गांव में बुधवार को दो दिवसीय चौहरमल मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन जमुई के सांसद अरुण भारती और स्थानीय विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने किया। मेले में कई तरह के झूले, दुकानें और मनोरंजन के साधन लगाए गए हैं। जिससे बच्चों और महिलाओं में खास उत्साह दिख रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो दशक पहले स्व. बालेश्वर पासवान, स्व. हासो पासवान और चमारी पासवान ने चौहरमल की पूजा-अर्चना कर मंदिर की नींव रखी थी। तभी से यह मेला...