मोतिहारी, जून 12 -- मधुबन,निसं। गड़हिया बाजार थाने के चक चौहानी टोला पच्चीस(चौहनिया) वार्ड-9 में वद्यिुत का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी है। मृत युवक चक चौहानी टोला पच्चीस ग्राम के हरेन्द्र सहनी का पुत्र धर्मेन्द्र सहनी (25) था। मुखिया आशा देवी ने बताया कि वह अपने घर पर स्टेन फैन के तार को प्लग से जोड़ रहा था। इसी क्रम में वह वद्यिुत प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया। इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...