रुद्रपुर, फरवरी 23 -- सितारगंज। चौहद्दी के आधार पर गांव में पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए ग्रामीणों ने तहसीलदार पूजा शर्मा को ज्ञापन दिया है। उनका कहना है कि कई लाभार्थियों के पास रजिस्ट्री जमीन न होने के कारण वह इससे वंचित रह जा रहे हैं। सुरेंद्रनगर के प्रशासक राजा हालदार और देवनगर के प्रशासक नारायण सरकार ने तहसीलदार को बताया कि पीएम आवास योजना के तहत तमाम गांव में सर्वे और जियो टैग का कार्य चल रहा है, लेकिन कई लाभार्थियों के पास रजिस्ट्री जमीन न होने के कारण वह इससे वंचित रह जा रहे हैं। उन्होंने तहसीलदार से तहसील स्तर पर चौहद्दी बनाए जाने की मांग की है, जिससे कि वंचित रह गए लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...