रामपुर, अगस्त 5 -- मसवासी। क्षेत्र के गांव भूबरा मुस्तेहकम के मझरा चौहद्दा में सरदार अवतार सिंह के घर के पीछे तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को तेंदुआ के बारे में जानकारी दी लेकिन वन विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। रविवार की देर रात गांव चौहद्दा में ग्राम प्रहरी (चौकीदार) सरदार अवतार सिंह के घर के पीछे तेंदुआ चहलकदमी करता दिखाई दिया। मामले की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक तेंदुआ जंगल में भाग गया। सोमवार की सुबह तेंदुए की मौजूदगी की खबर फैलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी गई लेकिन वन विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची है। वन विभाग की लापरवाह कार्यशैली स...