मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाने के पताही चौसीमा गांव में पांच वर्षीय मेहरा खातून को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में उसके मामा मो. सरफराज ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें अज्ञात पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। मो. सरफराज ने पुलिस को बताया है कि मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के पास फायरिंग की। इस दौरान घर के बाहर उनकी भांजी खेल रही थी। गोली उसके गर्दन के दाहिने तरफ कंधे पर लग गई। इसमें वह जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर, सदर थानेदार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फायरिंग करने वाले शातिरों की पहचान कर उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...