हाजीपुर, सितम्बर 7 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। आइसक्रीम खरीदने के बाद पैसा नहीं देने के विवाद के बाद मौके पर पहुंची राजापाकर 112 डायल पुलिस की टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमलाकर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। विदित हो की शुक्रवार की रात लगभग 09 बजे आइसक्रीम का पैसा मांगने पर दो पक्षों में मारपीट हुई। घटना की सूचना आइसक्रीम विक्रेता द्वारा 112 डायल पुलिस टीम को दिए जाने पर मौके पर राजापाकर 112 डायल टीम पहुंची एवं आइसक्रीम विक्रेता फरीदपुर स्थित राजन कुल्फी भंडार द्वारा उत्पादित आइसक्रीम विक्रेता चकसिकंदर बाजार निवासी मंजय कुमार आइसक्रीम लेकर कौवा चौक चौसीमा कल्याणपुर फकीर टोला पहुंचा। जहां फकीर टोला के लोगों ने आक्रोशित होकर 112 डायल टीम पर हमलाकर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और 112 डायल टीम पर तैनात सिपाही दीपक कुमार को मारपीट कर गंभीर रूप से घा...