हाजीपुर, सितम्बर 14 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के चौसीमा कल्याणपुर गांव में पिछले 05 सितंबर को आइसक्रीम विवाद को लेकर हुए घटना में हिरासत में लिए गए मोहम्मद नासिर शाह की मौत के बाद अल्पसंख्यक समाज की शिकायत पर एवं शोक संतृप्त परिवार को संत्वना देने पहुंचे बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी। मृतक नाशिर शाह के परिजनों व पीड़ित ग्रामीणों से भी मिले और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर सैंकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे। मृतक नाशीर शाह के भाई बशीर शाह ने बताया कि बीते 05 जुलाई की शाम जब मिलाद का जलसा हो रहा था। तभी एक महिला को आइसक्रीम वाले से पैसे को लेकर विवाद हो गया। जिस पर आइसक्रीम वाले ने डायल 112 को बुला लिया। डायल 112 के आने के बाद दोनों तरफ से विवाद हुआ, जो हिंसक झड़प का रू...