बक्सर, सितम्बर 21 -- चौसा। चौसा-गाजीपुर मार्ग पर यादव मोड़ के पास स्थित चेकपोस्ट के पास रविवार को उत्पाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए एक कार से काफी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि यूपी की तरफ से आने वाले काले रंग की महिंद्रा कंपनी की कार की जांच करने के दौरान उसमे अलग-अलग ब्रांड की कुल 29 पेटी विदेशी शराब पायी गई। इसकी कुल मात्रा 254.520 लीटर है। इस दौरान मौके पर कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार धंधेबाज पटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर का रहने वाला विश्वजीत कुमार है। यह कार्रवाई सब इंस्पेक्टर प्रिया कुमारी के नेतृत्व में की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...