बक्सर, फरवरी 24 -- पेज तीन के लिए ------ दुर्घटना दो पुरुष और चार महिला सहित छह लोग जख्मी हो गए घायलों में भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के बरूही के चौसा, एक संवाददाता। बक्सर-कोचस स्टेट हाइवे पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत के गड़ही दीवाल के पास सोमवार की सुबह स्कार्पियो और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में स्कार्पियो सवार दो पुरुष और चार महिला सहित छह लोग जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे महाकुंभ में स्नान कर स्कार्पियो में सवार सभी श्रद्धालु वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सोमवार की सुबह में बक्सर-कोचस स्टेट पर गड़ही दीवाल के पास सामने से ...