बक्सर, सितम्बर 23 -- चौसा। पटना दीनदयाल उपाध्याय नगर रेल खंड पर स्थित चौसा स्टेशन और कमरपुर हाल्ट के बीच सोमवार की देर शाम में रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में एक 42 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। मृतक की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी कलां गांव के रहने वाले शिव मोहन सिंह के पुत्र अजय बहादुर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। किसी ट्रेन से गिरने की वज़ह से युवक की मौत होने की चर्चा है। पुलिस घटना की जांच मे जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...