बक्सर, नवम्बर 6 -- चौसा, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को संपन्न हुए मतदान के दौरान बिहार-यूपी की सीमा पर स्थित इस सीमाई इलाके में सड़कों और बाजारों में दिनभर पूरी तरह शांति रही। मतदान के दौरान यहां पर स्थित अंतराज्यीय सीमा पूरी तरह से सील रही। चौसा-गाजीपुर पर यादव मोड़ के पास कर्मनाशा पुल के नजदीक चेकपोस्ट और सुदूरवर्ती रामपुर पंचायत में देवल पुल के पास स्थित चेकपोस्ट पर बैरियर लगाकर उत्तरप्रदेश की तरह से आने वाले वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। इस दौरान कुछ इमरजेंसी वाहनों को जांचोपरांत बिहार में घुसने दिया गया, शेष वाहनों को चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों द्वारा वहीं से वापस लौट दिया गया। तकरीबन यही स्थिति चौसा मोहनिया मार्ग पर स्थित पंजरांव पुल की रही। बक्सर और कैमूर जिला को जोड़ने...