बक्सर, जुलाई 10 -- पेज वन के लिए ---- हादसा गंभीर रूप से जख्मी सात स्कूली बच्चों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई चौसा, एक संवाददाता। सरेंजा-पुरेंदा मार्ग पर राजपुर थाना क्षेत्र के कठतर गांव के पास कैम्ब्रिज स्कूल की बस गुरुवार की सुबह पलट गई। इस घटना में बस में बैठे कई स्कूली बच्चे जख्मी हो गए। घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और चौसा सीएचसी पहुंचाया। यहां गंभीर रूप से जख्मी सात बच्चों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कठतर गांव के पास स्थित कैम्ब्रिज स्कूल की बस रोज की तरह गुरुवार को भी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। बताया जाता है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी। स्कूल के नज...