मधेपुरा, जुलाई 16 -- चौसा, निज संवाददाता। गांधी चौक से अरजपुर जाने वाली सड़क में जलजमाव के बीच मंगलवार की देर शाम एक ई रक्सिा पलट गयी। इस घटना से कुछ देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। स्थानीय लोगों की मदद से रक्सिा में सवार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। बताया गया कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण चौसा के गांधी चौक से अरजपुर जाने वाली सड़क में जगह-जगह जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। सड़क पर जल जमाव के बाद इस मार्ग से गुजरने वाली छोटी बड़ी गाड़ियों और बाइक चालकों में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सड़क पर जल जमाव के कारण सड़क किनारे दोनों दिशाओं के दुकानदारों के कारोबार पर भी प्रतिकूल असर पड़ने लगता है। दुकानदार सुभाष चौधरी, भवेश जायसवाल, मुन्ना मुस्ताक, मंटू जायसवाल, रामेश्वर जायसवाल, विनय जायसवाल, जगदीश जायसवाल, रामदयाल...