बक्सर, दिसम्बर 11 -- शिकायत महादेवा घाट को पवनी से हटा नप में शामिल करने की मांग नगर पंचायत व चुन्नी में सदर विधायक आनन्द मिश्रा पहुंचे फोटो संख्या- 13, कैप्सन- गुरुवार को चौसा नगर पंचायत के बारे मोड़ के पास लोगों की समस्या सुनते सदर विधायक आनन्द मिश्र। चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत व चुन्नी गांव में गुरुवार को सदर विधायक आनन्द मिश्रा पहुंचे। लोगों की समस्या और शिकायतें सुनने को उनका काफिला ठीक ग्यारह बजे नगर पंचायत में स्थित बारे मोड़ के पास पहुंचा। यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ विधायक का फूलमाला और गमछा से स्वागत किया। दर्जनों लोगों ने उन्हें ज्ञापन के माध्यम से जलनिकासी की समस्या, प्रखण्ड, अंचल कार्यालय और मुफस्सिल थाने में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायतों के साथ ही नगर पंचायत कार्यालय ...