बक्सर, दिसम्बर 18 -- धंधेबाज फरार बक्सर-कोचस स्टेट हाइवे से होते हुए बक्सर की तरफ जा रही थी 750 एम एल की 895 शीशी ओल्ड मार्क ट्रिपल एक्स रम बरामद फोटो संख्या 30 कैप्शन - गुरुवार को मुफस्सिल थाने में बरामद शराब के साथ खड़े पुलिसकर्मी। चौसा, एक संवाददाता। मुफस्सिल पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक लक्जरी कार से काफी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। वहीं मौके पर शराब के धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को सुबह में गश्त के दौरान यूपी की तरफ से आकर एक कैरेन्स कार बक्सर-कोचस स्टेट हाइवे से होते हुए बक्सर की तरफ जा रही थी। इस दौरान चौसा पशु मेला के पास खड़ी कार की जांच किए जाने पर उसमे छिपाकर रखी गई काफी मात्रा में विदेशी शराब पायी गई। वहीं मौके पर कार चालक सहित शराब के धंधेबाज पुलिस के ह...