पटना, फरवरी 23 -- बक्सर के चौसा में बन रहे बिजली घर का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। आगामी छह-आठ महीने के भीतर यहां से बिजली उत्पादित होने लगेगी। जल्द ही इस यूनिट के सिन्क्रोनाइजेशन (समन्वय) का काम पूरा कर लिया जाएगा। बिजली घर को लगातार 72 घंटे तक फुल लोड में चलाया जाएगा। इसके बाद यहां से व्यावसायिक उत्पादन होने लगेगा। 660 मेगावाट की पहली यूनिट से बिहार को 85 फीसदी यानी 561 मेगावाट बिजली बिहार को मिलेगी। इससे खुले बाजार पर बिहार की निर्भरता कम होगी। कंपनी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार चौसा बिजली घर को चालू करने की कार्रवाई तेजी से चल रही है। रेल ट्रैक और गंगा नदी से पानी का उपयोग करने के लिए चैनल का निर्माण हो रहा है। सरकार की कोशिश है कि इस साल यह काम पूरा कर लिया जाए ताकि प्लांट चालू हो सके। इस बिजली घर में 660 मेगावाट की दो इ...