बक्सर, मार्च 5 -- चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत व पवनी पैक्स अध्यक्ष के साथ कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव के लिए मतदान की तारीख की घोषणा कर दी है। प्रखंड कार्यालय के निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, अगले महीने की नौ तारीख को मतदान होगा। इसके तहत दोनों पैक्सों के अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य पद के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य 26 और 27 मार्च को सम्पन्न होगा। 28 और 29 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसके बाद 2 अप्रैल को नाम वापसी के साथ सभी उम्मीदवारों के बीच प्रतीक चिह्न का वितरण किया जाएगा। इसके बाद 9 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के बाद उसी दिन मतों की गिनती कर चुनाव परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...