बक्सर, नवम्बर 3 -- बक्सर। चौसा चेक पोस्ट पर सोमवार की रात सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय की मौजूदगी में वाहनों की जांच-पड़ताल की गई। पुलिस के जवानों ने यूपी की सीमा की तरफ से आ रहे वाहनों की विशेष जांच की। इस दौरान नकद, हथियार, कारतूस, शराब पर पुलिस की विशेष नजर रही। चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी तरह के वाहनों की जांच की गई। हालांकि इस बीच कुछ आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ। एसडीपीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के हर हिस्से में सड़कों से गुजरने वाले वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...