बक्सर, अप्रैल 30 -- चौसा, एक संवाददाता। चौसा-चुन्नी मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी के पास मंगलवार की रात एक सड़क दुर्घटना में चार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। दुर्घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार चौसा-चुन्नी मार्ग पर पूर्वी गुमटी और नहर के बीच मंगलवार की रात में दो बाईक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इन सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि घायलों में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले चंदन गुप्ता, सिंटू सिंह और अजीत कुमार किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद वापस लौट रहे थे। इस द...