बक्सर, मई 18 -- एकजुटता फर्जी मुकदमों से नहीं डरेंगे किसान, आर-पार का होगा फैसला वाजिब मांगों को ले प्रशासन के समक्ष लगातार गुहार लगा रहे हैं बक्सर, निज संवाददाता। जिला प्रशासन आतंक फैलाकर झूठा और फर्जी मुकदमा कर लाख डराने का प्रयास करें, परंतु कोर्ट के निर्देश पर गांव में हुए पुलिसिया तांडव के दोषी सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस प्रशासन पर किसान मुकदमा करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के बिहार प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि प्रशासन के आतंक के आगे किसान झुकने वाले नहीं है। वाजिब मांगों को लेकर हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। किसान नेता अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने चौसा थर्मल प्रबंधन के इशारे पर सुनियोजित साजिश के तहत ग्रामीणों को आतंकित करने के लिए झूठा मुकदमा कर मीडिया के माध्यम से फर्जी समाचार गढ़ा है। जिला प्रशासन के नापाक मंसूब...