मधेपुरा, अक्टूबर 25 -- चौसा, निज संवाददाता। वर्ष 2025-26 की मशहूर बीज के वितरण के दौरान कृषि विभाग अधिकारियों तथा कर्मीयों की मनमानी के खिलाफ किसानों ने जमकर हंगामा किया है। शुक्रवार को कृषि कार्यालय चौसा में हंगामा कर रहे किसानों ने कृषि कार्यालय में इन दिनों चल रहे मशहूर बीज वितरण में अवैध वसूली तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मीयों की मनमानी और योजनाओं के लाभ से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कर कार्रवाई की भी मांग कर रहे थें।‌ हालांकि कृषि कार्यालय में हो रहे हंगामा की सूचना पर पहुंचे अर्धसैनिक बलों के जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया। किसान महेश्वर मंडल, फुलों देवी, मंजू देवी, दीपक कुमार, चन्द्र देव मंडल, रुपम राम, श्रवन राम, चमेली देवी, शर्मीला देवी, अनिता देवी, अर्चना देवी ने क...