मधेपुरा, अगस्त 9 -- चौसा, निज संवाददाता। कोशी की सहायक नदी में लगातार बढ़ रहे जल स्तर से कई जगहों के नये इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है। शुक्रवार को भी कोशी के सहायक नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद प्रखंड अंन्तर्गत आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के निचले इलाके के लगभग दो दर्जन से अधिक गांवो में बाढ़ का पानी फैल गया है। निचले इलाकों के संबंधित गांवो में बाढ़ का पानी फैलने के बाद से पशुचारे की समस्या उत्पन्न हो गई है। गांवो में पशुचारे की समस्या उत्पन्न होने के बाद अधिकांश पशुपालक अपने-अपने मवेशियों को लेकर उचें स्थलों की तलाश करना शुरू कर दिया है। बताया गया कि कोशी की सहायक नदी लगातार बढ़ रहे जल स्तर से फुलौत पश्चिमी पंचायत के सपनी मुसहरी, घसकपुर, पनदही बासा, झंडापुर बासा तियर टोला, सहित कई गांवो के चारों तरफ बाढ़ की पानी से घिर गया है। गांवो के चारो...