मधेपुरा, मई 9 -- चौसा, निज संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर तथा सेना की जवाबी कार्रवाई के दुसरे दिन गुरुवार को चौसा प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में चर्चाओं दौर जारी रहा और सलाम किया गया। चौसा के थाना चौक पर हो रही चर्चा के दौरान पहलगाम हमले की घटना की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर की सम्पूर्ण प्रखंड क्षेत्र में सराहना की जा रही है। सेना के शौर्य तथा पराक्रम पर हर कोई गर्व कर रहा है। सेना के शौर्य एवं पराक्रम पर गर्व है। पहलगाम में हुई घटना के विरोध में भारत सरकार की जवाबी कार्रवाई इस बात का ऐलान है कि दुश्मन हमारी खामोशी को कमजोरी समझने की भूल न करे। मनोज कुमार पासवान ने कहा कि भारत का इतिहास रहा है कि भारत कभी हमले में पहला कदम नहीं बढ़ाया है, लेकिन जब-जब दुश्मनों ने परेशान किया है, उसको माकूल जवाब दिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर रूपी जवाबी कार्रव...