मधेपुरा, जुलाई 21 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय से रविवार को कावड़ियों का एक युवा जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिए रवाना हो गए हैं। इस जत्था में अलग-अलग जगहों से महिला सहित तीन दर्जन से अधिक कांवड़ियां शामिल है। बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना होने से पूर्व जत्था में शामिल महिला तथा पुरुष कावड़ियों ने वैष्णवी माता दुर्गा मंदिर तथा महादेव मंदिर और संकट मोचन हनुमान के मंदिर में पूजा अर्चना कर एक स्वर में बोल बम का जय घोष लगाकर इलाके में भक्ति में वातावरण माहौल बना दिया। कावड़ियों के जत्था में शामिल नीतीश कुमार, आदित्य कुमार, आशीष कुमार, सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, सिंटू कुमार, विवेक कुमार, सुनील कुमार, दिव्यांशु कुमार, विष्णु कांत ने कहा कि वे लोग दों दिवसीय बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर निकले हैं। रविवा...