मधेपुरा, अक्टूबर 7 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में शनिवार की देर शाम हुई बारिश के कारण सड़कों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। संबंधित सड़क मार्गों में जल जमा की समस्या उत्पन्न हो जाने के बाद लोगों को आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। चौसा बस स्टैंड से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क में यूबीजीबी बैंक और राजस्व कचहरी के पास जलजमाव रहने के कारण ना केवल आवाजाही करने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है बल्कि इस जगहों में संचालित करने वाले विभिन्न दुकानदारों के कारोबारियों पर भी प्रतिकूल असर पड़ने लगा है। जबकि जनता हाई स्कूल मैदान पर भी जल जमाव की भारी समस्या उत्पन्न हो गया है। बताया गया कि देर शाम हुई बारिश के कारण बस स्टैंड से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क में यूबीजीबी बैंक के पास और मुख्य राजस्व कचहरी के पास भारी जलजमाव क...