मधेपुरा, सितम्बर 1 -- चौसा, निज संवाददाता।फुलौत पूर्वी पंचायत अंतर्गत माता धूमावती स्थान से बड़ी खाल जाने वाली सड़क में बड़ी पुल के पास रविवार की देर शाम करीब साढ़े पांच बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक फुलौत पूर्वी पंचायत के वार्ड एक का रहने वाला था, लेकिन वह पिछले कई सालों से अपने ननिहाल आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के रतवारा थाना अंतर्गत सोनामुखी गांव में रहता था। मृतक करीब दस दिन पूर्व ही जरूरी कार्य को लेकर ननिहाल से अपने घर आया था। घटना के बाद परिजनों की रोने के चित्कार से घर में मातम छा गया। पुलिस शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया गया कि फुलौत पूर्वी पंचायत अंतर्गत वार्ड एक निवासी स्वर्गीय हीरालाल मलिक का पुत्र रंजीत कुमार (14) देर शाम करीब साढ़े पां...