मधेपुरा, जनवरी 10 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड क्रियान्वयन इकाई चौसा के द्वारा जीविका दीदी के बीच नई चेतना चार के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदी के बीच कबड्डी व बैडमिंटन तथा कुर्सी रेस और रंगोली सहित तरह-तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रखंड प्रमुख रानी भारती, उपप्रमुख शीला दीक्षित, बीडीओ सरीना आजाद, सीओ उदय कांत मिश्रा, जीविका बीपीएम चंद्र मोहन पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख और उप प्रमुख ने कहा की जीविका के माध्यम से विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं छोटे-छोटे रोजगार से जुड़कर काफी आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के आगे बढ़ाने में सरकार की पहल काफी सराह...