मधेपुरा, दिसम्बर 5 -- चौसा, निज संवाददाता।‌जर्जर लोहा पुल से आवाजाही करने के दौरान राहगीरों के बीच अक्सर हादसे की आशंका बनी रहती है। मामला चौसा प्रखंड क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत की धनेशपुर चौक से आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के गनौल जाने वाली सड़क में ढ़ोढ़ाय बासा के पास अवस्थित लोहा पुल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने आवाजाही के दौरान उत्पन्न हो रही परेशानी के मामले को गंभीरता से लेते हुए करीब डेढ़ महीने पूर्व स्थानीय विधायक और सांसद सहित जिला प्रशासन से मामले की जांच पड़ताल कर त्वरित कार्रवाई की मांग किया है। लेकिन आज तक इस दिशा में किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बताया गया कि चौसा प्रखंड क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत अंतर्गत धनेशपुर चौक से आलमनगर प्रखंड की गनौल जाने वाली सड़क में ढ़ोढ़ाय बासा क...