मधेपुरा, अक्टूबर 6 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की देर शाम लगभग साढ़े पांच बजे आई तेज आंधी तूफान से दर्जनों घरों को जहां एक तरफ क्षतिग्रस्त कर दिया है। वही‌ धान तथा फल और सब्जियों के भी फसल को भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मामले को लेकर पीड़ित परिवार और किसानों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से स्थल जांच पड़ताल कर मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग किया है। बताया गया कि शनिवार की देर शाम लगभग साढ़े पांच बजे आई अचानक तेज आंधी व तूफान से चौसा पश्चिमी पंचायत के सहोरा टोला, पुनामा बासा, लटटो बसा, आदर्श नगर, मोरसंडा पंचायत के धनेशपुर, त्रिवेणी टोला, परवत्ता टोला, श्रीपुर बासा व चौसा पूर्वी पंचायत के हेमकुंज टोला, लूटन टोला, अभिया टोला व रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन, टिलहारही, परबत्ता, फुलौत पश्चिमी पंचायत के सपनी म...