मधेपुरा, जुलाई 21 -- चौसा, निज संवाददाता। मोरसंडा पंचायत अंतर्गत अमनी बासा के पास अवस्थित कोसी नदी के बलोरा घाट में कटाव निरोधी कार्य शुरू करा दिया गया है। सीओ शशिकांत यादव रविवार को बलोरा घाट पहुंच कर वहां पर शुरू किया गया कटाव निरोधी कार्य का उन्होनें निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि चौसा प्रखंड क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत अंतर्गत अमनी बासा के पास अवस्थित कोसी नदी के बलोरा घाट में हो रहे कटाव से संबंधित चार जुलाई को बलोरा घाट में मंडराने लगा कटाव का खतरा" शीर्षक के साथ लोकप्रिय अखबार हिंदुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद उदाकिशुनगंज के एसडीएम के निर्देश पर कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ कराया गया था। कटाव निरोधी कार्य का स्थल निरीक्षण को पहुंचे सीओ श्री यादव ने कहा कि जल संसाधन विभाग पूर्...