पिथौरागढ़, नवम्बर 25 -- थल। चौसाला-नौलड़ा सड़क में बने स्क्रबर बरसात के बाद क्षतिग्रस्त हो गए है। जिससे इस मार्ग से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। मंगलवार को स्थानीय रजनीश कुमार ने बताया कि स्क्रबर के क्षतिग्रस्त होने से सरिया बाहर दिखने लगी हैं। जिससे किसी भी समय यहां कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बताया कि पीएमजीएसवाई की ओर से सड़क में कई जगहों पर स्क्रबर का काम भी आधे अधूरे में छोड़ा गया है। जिससे आवागमन करने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त व अधूरे स्क्रबरों को शीघ्र बनाने की मांग की है। इधर विभाग के अवर अभियंता पूरन सिंह पानू ने बताया कि सड़क पर निर्माण कार्य गतिमान है। बताया पन्द्रह दिनों के भीतर निर्माण कार्य शुरू कर क्षतिग्रस्त व अधूरे स्क्रबरों का कार्य शुर...