शामली, फरवरी 23 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देशो पर 27 जनवरी से लगातार चल रही पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) यात्रा चौसाना में पहुंची। इस अवसर पर इमरान राना, प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी, के कैंप कार्यालय चौसाना पर विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के कई सम्मानित साथियों ने भाग लिया। इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में पीडीए सरकार बनाने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए इमरान राना ने कहा कि यह यात्रा समाज के पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों को एकजुट करने और उनके हक व अधिकारों की रक्षा के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सपा की नीति हमेशा सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की रही है, और 2027 में प्रदेश में फिर से एक जनहितकारी सरक...