शामली, नवम्बर 10 -- कस्बे के मुख्य बाजार में जाम का झाम राहगीरों के लिये नासूर बन गया है। जिसके कारण देहात क्षेत्र से आने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सडकों पर फैले अतिक्रमण के कारण राहगीरों को घंटों तक सड़क पर रेंगते हुये चलना पड़ता है। राहगीरों ने आरोप लगाया है कि दुकानदारों ने सडको पर सामान फैलाया हुआ है तो सड़क पर खड़े माल वाहक से उतरते सामान के कारण सड़कें जाम के जाल मे फंसी हुई है। जिस पर पुलिस-प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है। मजबूरन राहगीरों को मजबूरन संकरी गलियों से होकर गुजरना पड़ा। रोजाना दिन के समय में मालक वाहको के खाली होने से बाजार में भीड़ बढ़ते ही जाम की स्थिति बन जाती है। इससे स्कूली बच्चों, मरीजों और आम राहगीरों को विशेष दिक्कत होती है। दुपहिया वाहन हो या चौपहिया वाहन ,सबको सडक पर घंटो इंतजार करने के बाद अपने अपन...