शामली, अगस्त 8 -- शामली शामला फीडर से जुड़े चौसाना बिजली उपकेन्द्र की मैन लाइन में आई खराबी के कारण बुधवार की रात्रि कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 12 घंटे ठप रही। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दैनिक कार्य भी प्रभावित हुए। लोगों ने बताया आए दिन खराबी बनी रहती है।जिससे लोगो का जीना मुहाल हो गया है। इसके अलावा फिर गुरूवार की दोपहर से दो बजे से चार बजे तक बल्लामाजरा मे मुख्य लाइन पर पेड टकराने से आपूर्ति बाधित रही और लोगो को परेशानी उठानी पडी। बुधवार की बीती रात्रि करीब साढे बारह बजे टोडा गांव में मैन लाइन में फाल्ट होने से कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जिससे चौसाना,पठानपुरा,लक्ष्मीपुरा,जिजौला,बल्लामाजरा,खोडसमा,मजरा भडी,भडी,साल्हापुर सहित 10 गावों के लोग परेशान रहे। विद्युत विभाग के ...