शामली, अप्रैल 29 -- ग्राम पंचायत चौसाना सचिवालय में सोमवार को श्रम विभाग की ओर से एक दिवसीय जागरूकता एवं पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ श्रम विभाग के कर्मचारियों और ग्राम पंचायत चौसाना के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। सैकड़ों श्रमिकों ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराया। सहायक श्रम आयुक्त अंचला पांडे के निर्देश पर लगाए गए इस कैंप में श्रम विभाग के सहायक कर्मचारी, ग्राम पंचायत सचिव राहुल कुमार, अधिकारी सुरेश कुमार गौतम, कर्मचारी अटल सिंह और रितु ने उपस्थित श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।कर्मचारियों ने बताया कि श्रमिकों को श्रमिक पंजीकरण के साथ ही ए-श्रम कार्ड बनाने और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन ...