शामली, जनवरी 15 -- क्षेत्र में मकर संक्रांति का पावन पर्व गुरूवार को श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। पर्व के अवसर पर कस्बे के विभिन्न स्थानों पर धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। मुख्य बाजार में इस मौके पर विशेष रौनक देखने को मिली, जहां व्यापारियों ने सेवा भाव के साथ खिचड़ी का प्रसाद तैयार कर श्रद्धालुओं में वितरित किया। सुबह से ही लोगों ने पवित्र स्नान, दान-पुण्य और पूजा-अर्चना कर सूर्य देव की उपासना की। मकर संक्रांति के महत्व को ध्यान में रखते हुए लोगों ने तिल, गुड़, खिचड़ी आदि का दान किया। मुख्य बाजार में व्यापारियों ने सामूहिक रूप से खिचड़ी प्रसाद वितरण की व्यवस्था की, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।प्रसाद वितरण कार्यक्रम में संदीप भारद्वाज, मोहित कश्यप, शिवम गोयल, संदीप, सुनील सहित कई व्यापारी व सामा...