शामली, मार्च 19 -- कस्बे में औषधि निरीक्षक के पहुंचते ही सभी मेडिकल स्टोर बंद हो गये। औषधि निरीक्षक को खुली मिले फातिया मेडिकल स्टोर पर पहुंची और जॉच की। जॉच के दौरान कई दवाईयों के बिल उपलब्ध नही थे। ड्रग इंस्पेक्टर ने कुछ दवाइयों की सैंपल एकत्र किए है। औषधि निरीक्षक के चले जाने के बाद मेडिकल स्टोर संचालकों ने राहत की सांस ली। चौसाना मे औषधि निरीक्षक निधि पांडेय चौसाना में फातिया मेंडिकल स्टोर पर कार्यवाही के लिये पहुॅची थी। औषधि निरीक्षक कार्यवाही के दौरान दवाईयों की एक्सपायरी व बिलों की जॉच कर रही थी। कार्यवाही के दौरान कोई नशीले दवाई तो नही मिली लेकिन कुछ दवाइयों के सैंपल एकत्र किए गए। औषधि निरीक्षक के आने बाद चौसाना के सभी मेडिकल स्टोर धड़ाधड़ बंद हो गए और हड़कंप की स्तिथि हो गई। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगराध्यक्ष संजीव कुमार...