शामली, नवम्बर 1 -- स्वास्थ्य विभाग की जांच टीमोे द्वारा कस्बे में चार क्लीनिको पर विगत दिनों कार्यवाही के बाद अब जांच मे दोषी पाए पर एफआईआर के दर्ज करने के आदेश दिए है। जिसके बाद से संचालको मे हडकम्प मचा हुआ है। बीतें 15 अक्टूबर को एसीएमओ विनोद कुमार की टीम ने चौसाना मे चल रहे क्लीनिको पर छापेमारी की कार्यवाही की थी। जहॉ टीम को अस्पताल के नाम पर जारी कागजात व प्रैक्टिसकर्ताओ में अनियमितता पाई गई थी। इसके बाद टीम ने चार क्लीनिको को सीज कर दिया था। इसके बाद भी क्लीनिक की सील हटाकर कार्य करने का सिलसिला शुरू हो गया। आरोपो मे घिरे स्वास्थ्य विभाग ने फिर से कार्यवाही करते हुये पुलिस को मुकदमा करने के आदेश दिए है। माना जा रहा है कि जांच के डिग्री व अन्य व्यवस्था संदेहप्रद मिली और भारी अनियमितता भी पाई गई थी। मुकदमें के बाद से अवैध क्लीनिको मे ह...