शामली, अगस्त 18 -- जन्माष्टमी का त्योहार पूरे चौसाना व क्षैत्र के गांवो में धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में शाम छह बजे से कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। अलग-अलग मंदिरों में अलग-अलग झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। मंदिरों के बाहर चाट पकौडी बेचने वालो का मेला लगा रहा। रात 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्म पर शहर के मंदिर श्री बांके बिहार लाल की जयकार से गुंजायमान हो गए। श्रद्धालु अपने परिवार, दोस्तों के साथ भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण स्वरूप के दर्शन करने के लिए मंदिरों में उमड़ पड़े। चौसाना के हनुमान मंदिर व गढी हसनपुर के दुर्गा मन्दिर को वृंदावन की तर्ज पर सजाया गया। मंदिर प्रांगण को गुब्बारों से सजाया तथा फूलों से सजाया गया। यहां झाकियां भी निकाली गईं। इसके अलावा कान्हा का फूल बंगला तैयार किया गया था। शाम छह बजे से भक्तों का मंदिर में आने का सिलसिला शुरु...