शामली, जून 23 -- चौसाना पीएनबी मे सुबह करीब ग्यारह बजे अचानक से बैंक का सायरन बजने लगा। सायरन बजते ही स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया।अचानक से इमरजेंसी सायरन बजने के बाद चौकी का पुलिस फोर्स बैंक की तरफ दौड़ पड़ा। बैंक कर्मियों को बुलाकर चैंकिंग की गई लेकिन कुछ नहीं मिला तो पुलिस के साथ बैंक कर्मियों ने भी राहत की सांस ली। इसके बाद पता चला कि चूहों ने सायरन वाला तार ही काट दिया था। चौसाना के मुख्य बाजार मे स्थित पीएनबी बैंक रविवार की दसुबह ग्यारह बजे अचानक इमरजेंसी सायरन बजने लगा। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। चौरी की आशंका में पूरी फोर्स बैंक की तरफ दौड़ पड़ी। इस बीच आस-पास के लोग भी आ गए। पुलिस ने बैंक कर्मियों को फोन कर मौके पर बुलवाया। चेकिंग की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पता चला कि चूहों ने सायरन के तार के ...