शामली, दिसम्बर 20 -- शुक्रवार देररात्रि बड़ौली मार्ग पर चौसाना बिजली उपकेन्द्र के निकट घने कोहरे के कारण एक ओमनी वैन कार रेत से भरी भैंसा बुग्गी से जा टकराई।कार मे सवार 7-8 लोगों को गम्भीर चोट आई। सभी घायल व्यक्ति हरियाणा के करनाल मे नाइट डयूटी को जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घायलों को कार से निकाल गम्भीर हालात मे अस्पताल मे भर्ती कराया है। सभी घायल उपचाराधीन है। शुक्रवार की रात्रि को घना कोहरा होने के कारण दृश्यता तीन मीटर से भी कम रही। जिस कारण चौसाना बिजली उपकेन्द्र के निकट रात्रि करीब सात बजे मजदूरों से भरी एक कार रेत से भरी भैंसा बुग्गी से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार मे फंसे लोगो को निकालने का प्रयास किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी करते हुऐ घ...