शामली, नवम्बर 12 -- नाईनंगला नवीन के एक ग्रामीण ने चौसाना पुलिस के एक दारोगा व दो सिपाहियों पर नानौता से बेटे को अगवा कर मारपीट करने व उगाही के बाद छोड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पीडित ने मामले मे मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। शिकायत के बाद से पुलिस विभाग मे हडकंप मचा है। चौबीस घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने मामले को दर्ज नहीं किया और दबाने का प्रयास किया जा रहा है। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव नाईनंगला नवीन निवासी फरमान पुत्र लिल्ला का आरोप है कि भट्ठे पर परिवार के साथ काम करता है। बीते एक नवम्बर को चौसाना पुलिस का एक दारोगा व एक सिपाही नाईनंगला के एक व्यक्ति की नीजि कार से नानौता गए और वहां से पीड़ित के बेटे को उठाकर लाये। पीड़ित पुलिस चौकी आया और शिकायत करने लगा तो पता लगा कि चौसाना पुलिस ही लेकर आई हैं। आरोप है...